श्रम कानूनों को लेकर संसद के बाहर विपक्ष का हल्लाबोल, हाथों में बैनर लिए जमकर की नारेबाज़ी
दिसंबर से संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो चुकी है और आज इस सत्र का तीसरा दिन है। जिस दौरान संसद शुरू होने से पहले ही विपक्ष का ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। दरअसल, विपक्ष का आरोप है कि सरकार हर बार की तरह इस बार भी मुख्य मुद्दों पर चर्चा से बचने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में विपक्ष ने मकर द्वार पर हाथों में बैनर लिए श्रम कानूनों को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया;
संसद : विपक्ष ने श्रम कानूनों को लेकर किया ज़ोरदार प्रदर्शन, जमकर नारेबाज़ी करते हुए न्याय की मांग की
नई दिल्ली। दिसंबर से संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो चुकी है और आज इस सत्र का तीसरा दिन है। जिस दौरान संसद शुरू होने से पहले ही विपक्ष का ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। दरअसल, विपक्ष का आरोप है कि सरकार हर बार की तरह इस बार भी मुख्य मुद्दों पर चर्चा से बचने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में विपक्ष ने मकर द्वार पर हाथों में बैनर लिए श्रम कानूनों को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, समते तमाम विपक्षी नेता भी शामिल हुए। विपक्ष ने जमकर नारेबाज़ी करते हुए न्याय की मांग की है। जैसे आप जानते हैं कि संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा ही दिन है लेकिन जिस तरह विपक्ष कई मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहा है और जोरदार प्रदर्शन कर रहा है उससे साफ़ है कि सरकार की टेंशन बढ़ी हुई है।
आपको याद होगा बीते दिन भी विपक्ष ने एसआईआर पर चर्चा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था और आखिर में विपक्ष के आगे सरकार को झुकना पड़ा ,जिसके बाद SIR पर चर्चा के लिए 9 और 10 दिसंबर की तारीख तय हुई ,अब देखना ये होगा श्रम कानूनों को लेकर संसद में चर्चा होती है या नहीं।