इंसाफ, इंसानियत के लिए दिल्ली की झुग्गी वालों के साथ हूं खड़ा : राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में झुग्गी झोपड़ियां तोड़ने की कार्रवाई को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संवेदनहीनता करार देते हुए कहा है कि गरीब की छत छीनना इंसाफ तथा इंसानियत के खिलाफ है और इसके लिए गरीबों के साथ खड़े हैं;

Update: 2025-07-27 13:24 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में झुग्गी झोपड़ियां तोड़ने की कार्रवाई को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संवेदनहीनता करार देते हुए कहा है कि गरीब की छत छीनना इंसाफ तथा इंसानियत के खिलाफ है और इसके लिए गरीबों के साथ खड़े हैं।

राहुल गांधी ने कहा “सोचिए, अगर आपके अपने माँ-बाप, बच्चे या भाई-बहन के सिर से अचानक छत छीन ली जाए - अगर आपके पूरे परिवार को एक ही पल में बेघर कर दिया जाए, तो आपको कैसा लगेगा। दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले सैकड़ों ग़रीब परिवार आज इसी दर्द से गुजर रहे हैं। जिन छोटे-छोटे घरों में उनकी पूरी ज़िंदगी बसी थी, उन्हें भाजपा सरकार ने बेरहमी से उजाड़ दिया।”

उन्होंने कहा कि गरीब की झोपड़ी उसकी जीने का सहारा होता है। उनका कहना था कि ये सिर्फ़ घर नहीं थे - ये उनके सपने, उनका सम्मान और जीने का सहारा था। प्रशासन की आड़ में किया जा रहा यह अत्याचार, ग़रीबों के प्रति भाजपा की संवेदनहीनता और सत्ता के घमंड को उजागर करता है।

गांधी ने कहा “हम इन उजाड़े गए परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं। ये लड़ाई अब सिर्फ़ घरों की नहीं, इंसाफ़ और इंसानियत की है और हम हर मोर्चे पर लड़ेंगे।”


Full View

Tags:    

Similar News