एसआईआर पर कांग्रेस सांसद विजय वसंत ने लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव, बीएलओ की मौतों की जाँच पर मांगा जवाब
कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद विजय कुमार (विजय वसंत) ने शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को लोकसभा में एक स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया;
कांग्रेस सांसद विजय वसंत ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया
नई दिल्ली : कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद विजय कुमार (विजय वसंत) ने शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को लोकसभा में एक स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया। इसमें उन्होंने चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को एक जल्दबाजी भरी और अनियोजित प्रक्रिया बताते हुए कहा कि इस कदम ने देश की चुनावी व्यवस्था को ही संकट में डाल दिया है।
गौरतलब है कि एसआईआर मामले को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी दल पहले से ही सरकार और चुनाव आयोग पर आक्रामक रूख अपनाए हुए हैं। इसी कड़ी में वसंत ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।
वसंत ने इसमें कहा है कि मतदाता सूचियाँ त्रुटियों से भरी हैं, शिक्षक और बीएलओ असहनीय दबाव में काम कर रहे हैं, और कई लोग बीमार हो गए हैं या उनकी मृत्यु हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि जनता भी भ्रम का शिकार बन रही है और उसे बार-बार जाँच का सामना करना पड़ रहा है। इससे लोगों में अविश्वास बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा है कि पारदर्शी, आधुनिक मतदाता सूची प्रणालियों के बिना, चुनावों में विश्वास बनाए रखना और कमज़ोर हो जाएगा।
उन्होंने एसआईआर को तुरंत रोकने, बीएलओ की मौतों की जाँच कराने, उनके परिवारों को मुआवज़ा देने और चुनाव आयोग से अपनी कार्रवाई को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है।