बिहार के विकास में कांग्रेस और सहयोगी दलों की जीरो उपलब्धि रही : प्रवीण खंडेलवाल

भाजपा नेता और सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है;

Update: 2025-10-31 01:10 GMT

नई दिल्ली। भाजपा नेता और सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने जो कुछ भी कहा, वह बिहार में विपक्षी दलों के काले इतिहास को स्पष्ट रूप से उजागर करता है।

उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज, जंगलराज में लालू राज, और बिहार में बेरोजगारी का आलम था। विकास के नाम पर कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की जीरो उपलब्धि रही है, लेकिन पिछले कुछ सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास में समग्र विकास हुआ है।

उन्होंने कहा कि अब बिहार की जनता चाहती है कि विकास का यह क्रम यूं ही बना रहे, इसलिए बिहार ने फिर से एनडीए की सरकार बनाने का मन बना लिया है। यही वजह है कि विपक्षी पार्टियों के नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है।

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि राहुल गांधी अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं और एक राजनीतिक जोकर की भूमिका निभा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को स्वयं नहीं पता कि वो क्या कह रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री के लिए एक निम्न स्तर की भाषा का इस्तेमाल करना साफ दर्शाता है कि राहुल गांधी किस संस्कृति के हैं और किस वातावरण में पले-बढ़े हैं।

उनके इस बयान ने न केवल खुद राहुल गांधी बल्कि उनके परिवार को भी अपमानित किया है। देश के प्रधानमंत्री के लिए जिन शब्दों का उपयोग उन्होंने किया, वो दिखाता है कि उनको मनोचिकित्सक की जरूरत है।

इससे पहले भाजपा सांसद खंडेलवाल ने कहा था कि देश के प्रधानमंत्री और यमुना मैया को लेकर कहे गए इतने हल्के शब्दों को देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने यह बयान देकर साबित कर दिया है कि उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। उनको किसी मनोचिकित्सक से अपना इलाज कराना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सिर्फ अपनी राजनीति को सिद्ध करने के लिए देश के प्रधानमंत्री के लिए इतने हल्के शब्दों का प्रयोग करना साबित करता है कि राहुल गांधी और कांग्रेस कितने निम्न स्तर की राजनीति करते हैं। यही वजह है कि देश की जनता लगातार एक के बाद एक चुनाव में उनको सिरे से नकार रही है। आने वाले चुनावों में भी कांग्रेस और बाकी दलों की यही स्थिति होने वाली है।

Tags:    

Similar News