भारतीय सेना की ईंधन आपूर्ति श्रृंखला में बायो-डीजल शामिल, हरित लॉजिस्टिक्स को लेकर बड़ा कदम

भारतीय सेना ने अपनी ईंधन आपूर्ति श्रृंखला में बायो-डीजल को शामिल किया है। सेना का यह कदम स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने और सरकार की हरित पहलों को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है;

Update: 2025-12-09 02:15 GMT

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने अपनी ईंधन आपूर्ति श्रृंखला में बायो-डीजल को शामिल किया है। सेना का यह कदम स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने और सरकार की हरित पहलों को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

सेना के मुताबिक, उन्होंने सोमवार को औपचारिक रूप से अपनी ईंधन आपूर्ति श्रृंखला में बायो-डीजल को शामिल कर लिया है। इस ऐतिहासिक पहल का शुभारंभ नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में किया गया। यहां उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने बायो-डीजल की पहली खेप को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर क्वार्टर मास्टर जनरल, डायरेक्टर जनरल सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट, भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी तथा भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के निदेशक (मार्केटिंग) शुभंकर सेन भी उपस्थित रहे।

यह कार्यक्रम आर्मी सर्विस कोर के 265वें कोर दिवस के साथ आयोजित किया गया, जिससे इसका महत्व और बढ़ गया। यह पहल भारतीय सेना की पर्यावरण-अनुकूल और टिकाऊ ईंधन विकल्पों को अपनाने की दिशा में एक ठोस शुरुआत है। इसका उद्देश्य कार्बन उत्सर्जन को कम करना और दीर्घकालिक ऊर्जा सुरक्षा को सुदृढ़ करना है।

सेना के अनुसार, बायो-डीजल को अपनाना राष्ट्रीय जैव-ईंधन नीति के अनुरूप है। यह सेना की लॉजिस्टिक्स और परिचालन प्रणालियों में हरित उपायों के एकीकरण के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

बता दें कि सशस्त्र बल पहले ही 1 दिसंबर से ई-20 पेट्रोल को अपनाकर हरित मोबिलिटी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा चुके हैं। अब बायो-डीजल का समावेश इस यात्रा को और गति प्रदान करेगा।

उप सेना प्रमुख ने इस समारोह को संबोधित करते हुए इस पहल में सहयोग के लिए बीपीसीएल की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह प्रयास एक हरित एवं ऊर्जा-सुरक्षित भविष्य के साझा दृष्टिकोण को दर्शाता है। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि भारतीय सेना की व्यापक गतिशीलता आवश्यकताओं को देखते हुए टिकाऊ ईंधन समाधान अपनाने से देश के स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों में उल्लेखनीय योगदान होगा।

भारतीय सेना का कहना है कि वे राष्ट्र निर्माण से जुड़ी पहलों में सदैव अग्रणी रहे हैं। बायो-डीजल को ईंधन आपूर्ति प्रणाली में शामिल करना पर्यावरण संरक्षण, नवाचार और जिम्मेदार संसाधन प्रबंधन के प्रति उनकी दृढ़ प्रतिबद्धता को और सशक्त करता है। 

Tags:    

Similar News