आतिशी ने ऐसा कुछ नहीं कहा है, बल्कि भाजपा ने सबटाइटल देकर गुरुओं का अपमान किया है - भगवंत मान
सिख गुरुओं की बेअदबी मामले में पूरी तरह एक्पोज हो चुकी भाजपा द्वारा अब सीबीआई जांच का राग अलापे जाने पर आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है
स्पीकर ने ये तो बताया कि आवाज आतिशी की है लेकिन ये नहीं बताया कि "गुरु" शब्द बोला है या नहीं - संजीव झा
- एक झूठ के सहारे देश में सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले भाजपा के नेता माफी मांगे - संजीव झा
नई दिल्ली। सिख गुरुओं की बेअदबी मामले में पूरी तरह एक्पोज हो चुकी भाजपा द्वारा अब सीबीआई जांच का राग अलापे जाने पर आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है। "आप" के वरिष्ठ नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान ने दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता के बयान पर कहा कि भाजपा की सरकार है। भाजपा सरकार सीबीआई जांच भी करवा लें। जब फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट में आ गया है कि दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कुछ ऐसा नहीं कहा है, बल्कि भाजपा ने सबटाइटल देकर गुरुओं का अपमान किया है। अब फॉरेंसिक रिपोर्ट भी आ गई है, कोर्ट ने भी कह दिया है, लेकिन फिर भी अगर सीबीआई भाजपा के लिए फॉरेंसिक लैबोरेटरी से भी ऊपर है तो वह सीबीआई जांच भी करवा लें।
उधर, बुराड़ी से "आप" विधायक संजीव झा ने कहा कि भाजपा एक बहुत बड़ा झूठ बोलकर अब उस झूठ को सच बनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन वह पकड़ी गई हैं। आम आदमी पार्टी, भाजपा की रग-रग से वाकिफ हैं कि भाजपा किस हद तक गिर सकती है और कितना बड़ा झूठ बोल सकती है। यही कारण है कि आज से तीन दिन पहले आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पहले ही बता दिया था कि भाजपा किस तरह का झूठ बोलने वाली है।
संजीव झा ने कहा कि आतिशी के वीडियो के बारे में हमने पहले भी कहा था और पंजाब की फॉरेंसिक लैब ने इसकी पुष्टि भी कर दी है कि आतिशी का वीडियो फर्जी तरीके से पेश किया गया। उसमें भाजपा द्वारा झूठ बोलने की कोशिश की गई। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने एक झूठा ट्रांसक्रिप्ट लिखकर वीडियो पोस्ट किया और उसकी पुष्टि पंजाब की फॉरेंसिक लैब ने कर दी है।
संजीव झा ने कहा कि दिल्ली विधानसभा के स्पीकर ने भी वीडियो को फॉरेंसिक लैब में भेजा था। आम आदमी पार्टी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहले ही कह दिया था कि उस फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट क्या होगी और भाजपा क्या झूठ बोल सकती है। हमें पता था कि वीडियो का संदर्भ झूठा था। “आप” ने कहा था कि अब अगर अगला प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा यह कहने वाली है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट में वीडियो और आवाज मैच कर रही है या वीडियो असली है, लेकिन उसमें बोले गए शब्द क्या हैं, इसके बारे में फॉरेंसिक लैब नहीं बताएगी। बिल्कुल वही हुआ।
संजीव झा ने कहा कि जब आज स्पीकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, तो उन्होंने कहा कि वीडियो असली है और आवाज मैच कर रही है, लेकिन क्या 'गुरु' शब्द बोला गया या नहीं बोला गया, इसके बारे में फॉरेंसिक लैब ने रिपोर्ट नहीं दी। जबकि पंजाब की फॉरेंसिक लैब ने इस पर स्पष्ट रिपोर्ट दी है। इसलिए अब भाजपा के लोग पूरी तरह एक्सपोज हो गए हैं।
संजीव झा ने कहा कि भाजपा और खासकर उनके मंत्री कपिल मिश्रा जैसे नेताओं ने एक बड़े झूठ के साथ-साथ इस देश का सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने की कोशिश की है। अभी वक्त है कि भाजपा के नेताओं को माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि अपनी घटिया राजनीति में गुरु साहिब के नाम को घसीटना और अपनी तुच्छ राजनीति के लिए उनके नाम का प्रयोग करना, एक बहुत बड़ा कुकृत्य है जो भाजपा के नेताओं ने किया है।
संजीव झा ने आम आदमी पार्टी की तरफ से उम्मीद जताई कि भाजपा के नेता समय रहते माफी मांग लें, नहीं तो लोग इसका माकूल जवाब देंगे। भाजपा पूरे देश में एक्सपोज भी हो गई है कि किस तरह से अपनी राजनीतिक फायदे के लिए ये लोग कुछ भी कर सकते हैं। आज विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता की प्रेस कॉन्फ्रेंस ने यह साबित कर दिया है कि विधानसभा में भाजपा के नेताओं, मंत्रियों और विधायकों ने जो झूठ बोला था, वह पकड़ा गया है और अब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है।