दिल्ली के लक्ष्‍मी नगर में युवक ने की मां और भाई-बहन की हत्या, हड़कंप

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक कलयुगी बेटे ने मानवता और खून के रिश्तों को तार-तार करते हुए अपनी मां, भाई और बहन की निर्मम हत्या कर दी

Update: 2026-01-05 17:21 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक कलयुगी बेटे ने मानवता और खून के रिश्तों को तार-तार करते हुए अपनी मां, भाई और बहन की निर्मम हत्या कर दी।

लक्ष्मी नगर में घटी इस तीहरे हत्याकांड की घटना से पूरा इलाका दहल गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भागने की बजाए खुद ही पुलिस के पास पहुंच गया और अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। शुरुआती जांच में घरेलू विवाद और आर्थिक तंगी की बात निकलकर सामने आई है। हालांकि हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस की फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है और सबूत जुटा रही है।

पुलिस आसपास के लोगों और रिश्तेदारों से मामले में पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में बेटे ने मां, बहन और छोटे भाई की हत्या की और पुलिस को कॉल करके वारदात की जानकारी दी। आरोपी खुद भी पुलिस स्टेशन पहुंचा।

पुलिस ने बताया कि आज शाम लगभग 5 बजे एक घटना की सूचना मिली, जिसमें मंगल बाजार क्षेत्र के निवासी लगभग 25 वर्षीय यशवीर सिंह नामक व्यक्ति लक्ष्मी नगर पुलिस स्टेशन पहुंचा और पुलिस को सूचित किया कि आर्थिक तंगी के कारण उसने कथित तौर पर अपने परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी है।

उसने बताया कि मृतकों में उसकी माता कविता (46 वर्ष), बहन मेघना (24 वर्ष) और भाई मुकुल (14 वर्ष) शामिल हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस दल तुरंत बताए गए पते पर पहुंचे। जांच करने पर माता, बहन और भाई के शव घर के अंदर पाए गए।

सभी तथ्यों और परिस्थितियों की जांच की जा रही है और आगे की जांच जारी है। जांच आगे बढ़ने पर और अधिक जानकारी साझा की जाएगी।

पुलिस के मुताबिक तथ्यों और परिस्थितियों की जांच की जा रही है और आगे की जांच जारी है।

Tags:    

Similar News