सीजेआई गवई पर सुप्रीम कोर्ट में एक व्यक्ति ने की हमले की कोशिश, बोला- "सनातन धर्म का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान"
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के भीतर ही देश के मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई पर हमले की कोशिश में कोई वस्तु उन पर फेंकी गई। इस घटना पर सब हैरान रह गए। हालांकि सीजेआई गवई ने इससे परेशान न होने कहा;
सीजेआई गवई पर हमले की कोशिश, सनातन के लगाए नारे
नई दिल्ली: सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के भीतर ही देश के मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई पर हमले की कोशिश में कोई वस्तु उन पर फेंकी गई। इस घटना पर सब हैरान रह गए। हालांकि सीजेआई गवई ने इससे परेशान न होने कहा।
लाइव लॉ के मुताबिक, सोमवार सुबह की सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर कोई वस्तु फेंकने का प्रयास किया। नारे लगाते हुए सुनाई देने वाले इस व्यक्ति को सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत अदालत कक्ष से बाहर निकाल दिया। इस घटना के कारण कार्यवाही कुछ मिनटों के लिए बाधित हुई, जिसके बाद सत्र फिर से शुरू हुआ।
उपस्थित वकीलों के अनुसार, अदालत कक्ष से बाहर निकाले जाने के दौरान उस व्यक्ति ने चिल्लाकर कहा, "सनातन धर्म का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान"। कुछ गवाहों ने दावा किया कि उसने जूता फेंकने की कोशिश की, जबकि अन्य ने कहा कि ऐसा लग रहा था कि वह कागज़ का एक रोल फेंक रहा था। कथित तौर पर उस व्यक्ति ने वकील की पोशाक पहन रखी थी। इस हंगामे के बावजूद, मुख्य न्यायाधीश गवई शांत रहे और दिन की कार्यवाही जारी रखी। अगले वकील से दलीलें देने को कहते हुए, मुख्य न्यायाधीश ने टिप्पणी की, "ध्यान भटकाएँ नहीं। हम इससे विचलित नहीं हैं।"