दिल्ली कार विस्फोट में 10 की मौत, गृह मंत्री ने कहा- गहन जांच होगी

दिल्ली में लाल किले के सामने सोमवार शाम हुए विस्फोट के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि घटना की हर एंगल से जांच की जायेगी;

By :  Deshbandhu
Update: 2025-11-10 16:33 GMT

लाल किला विस्फोट पर सरकार का बयान : सभी संभावनाओं की जांच होगी

  • दिल्ली धमाका : एनआईए-एनएसजी की टीम मौके पर, अमित शाह ने दिए निर्देश
  • लाल किला के सामने विस्फोट, अमित शाह ने कहा- सभी विकल्पों की जांच होगी

नई दिल्ली। दिल्ली में लाल किले के सामने सोमवार शाम हुए विस्फोट के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि घटना की हर एंगल से जांच की जायेगी।

श्री शाह ने विस्फोट पर सरकार की तरफ से दिए पहले बयान में कहा, "हम सभी संभावनाओं को तलाश रहे हैं और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर इसकी गहन जांच की जायेगी। सभी विकल्पों की तुरंत जांच करके जांच के नतीजे जनता के सामने रखेंगे।"

उन्होंने कहा कि विस्फोट एक आई20 कार में हुआ। प्राथमिक सूचना के अनुसार, कुछ लोग हताहत भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि 10 मिनट के अंदर स्पेशल सेल की एक टीम मौके पर पहुंच गयी। एनएसजी और एनआईए की टीम एफएसएल के साथ जांच शुरू कर चुकी है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच के आदेश दे दिये गये हैं।

उल्लेखनीय है कि शाम सात बजे के आसपास सुभाष मार्ग पर लाल किले के सामने चौराहे पर एक कार में विस्फोट के पास आसपास के कई वाहनों में आग लग गयी। घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी है और कई लोग घायल हैं।

श्री शाह ने घटना के बाद दिल्ली के पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा और स्पेशल सेल के प्रभारी से बात की। इसके बाद वह दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में घायलों से मुलाकात करने पहुंचे।

Tags:    

Similar News