आईपीएल के 30वें मैच में दिल्ली और राजस्थान में होगी टक्कर, ये हो सकती है ड्रीम11

आईपीएल के 13वें सीजन का 30वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा;

Update: 2020-10-14 12:12 GMT

आईपीएल के 13वें सीजन का 30वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा..टूर्नामेंट के दूसरे फेज में एक बार फिर से ये दोनों टीमें आमने सामने होंगी.. इससे पहले 23वें मुकाबले में राजस्थान और दिल्ली के बीच टक्कर देखने को मिली थी, जिसमें दिल्ली की टीम ने 46 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी..अब देखना होगा कि आज जीत का स्वाद कौन चखता है?आईपीएल 2020 का 30वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज दुबई में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा..दिल्ली ने इस सीजन में दुबई के मैदान पर अब तक 3 मैच खेले हैं और सभी जीते हैं.. जबकि राजस्थान ने यहां दो मैच खेले, जिनमें से एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है..सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार भिड़ रहीं हैं...शारजाह में खेले गए पहले मैच में दिल्ली ने राजस्थान को 46 रनों से हराया था.. इससे पहले भी रॉयल्स टीम दिल्ली के खिलाफ 3 मैच हार चुकी है.. राजस्थान रॉयल्स की बैटिंग टॉप-4 बल्लेबाजों पर निर्भर है..कप्तान स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, बेन स्टोक्स और संजू सैमसन पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी..वहीं गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर के साथ बाकी गेंदबाजों को भी विकेट निकालने होंगे..वहीं दिल्ली के बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार फॉर्म में हैं.. ओपनर पृथ्वी शॉ और शिखर धवन टीम को अच्छी शुरुआत दिला रहे हैं.. इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और मार्कस स्टोइनिस भी आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं, गेंदबाजी में कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्तजे, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल भी शानदार फॉर्म में हैं। विकेटकीपर ऋषभ पंत चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं.. दुबई में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 23 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी..

Full View

Tags:    

Similar News