दिल्ली हिंसा पर लोकसभा में बुधवार को होगी चर्चा

सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच संसद में पूरे सप्ताह टकराव का विषय रहे ‘दिल्ली में हिंसा’ मुद्दे पर लोकसभा में बुधवार को चर्चा होगी

Update: 2020-03-09 01:24 GMT

नई दिल्ली। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच संसद में पूरे सप्ताह टकराव का विषय रहे ‘दिल्ली में हिंसा’ मुद्दे पर लोकसभा में बुधवार को चर्चा होगी।

होली के अवकाश के बाद लोकसभा के बुधवार के विधायी कामकाज के एजेन्डे में इस विषय पर चर्चा सूचीबद्ध है। गत शुक्रवार को विपक्ष के हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही बुधवार तक स्थगित कर दी गयी थी।

कांग्रेस के लोकसभा में नेता अधीर रंजन चौधरी इस मुद्दे पर नियम 193 के तहत चर्चा की शुरूआत करेंगे जबकि सत्ता पक्ष की ओर से नयी दिल्ली सीट से सांसद मीनाक्षी लेखी पहली वक्ता होंगी। हालाकि राज्यसभा के विधायी कामकाज के ऐजेन्डे में अभी इस मुद्दे पर चर्चा का उल्लेख नहीं किया गया है।

दिल्ली में हिंसा के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष ने बजट सत्र के दूसरे चरण में दोनों सदनों में अब तक एक दिन भी सुचारू ढंग से कामकाज नहीं चलने दिया और हंगामे के कारण रोज कार्यवाही स्थगति करनी पड़ी। राज्यसभा में कोई कामकाज नहीं हो सका जबकि लोकसभा में जो कुछ काम हुआ वह हंगामे के दौरान ही हुआ।

सत्ता पक्ष की ओर से पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि इस मुद्दे पर होली के बाद चर्चा करायी जायेगी जबकि विपक्ष सभी काम रोककर इस पर चर्चा की मांग पर अड़ा था। बजट सत्र का दूसरा चरण दो मार्च से शुरू हुआ था।

सीएए और एनआरसी को लेकर हाल में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान राजधानी दिल्ली में हिंसा की घटनाओं में करीब 50 लोगों की मौत हो गयी थी।

Full Views

Tags:    

Similar News