दिल्ली हिंसा : उपराज्यपाल ने मोदी, शाह को स्थिति से अवगत कराया  

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली में हिंसा पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को मौजूदा स्थिति से अवगत कराया।;

Update: 2020-03-02 13:47 GMT

नई दिल्ली | दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली में हिंसा पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को मौजूदा स्थिति से अवगत कराया। सोमवार सुबह संसद में हुई इस बैठक में संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी भी मौजूद थे।

बैजल को प्रधानमंत्री ने हिंसा के बाद दिल्ली की स्थिति के बारे में तथा दिल्ली सरकार के साथ-साथ दिल्ली पुलिस द्वारा इस पर उठाए गए कदमों की जानकारी देने के लिए बुलाया था।

कांग्रेस ने सोमवार को लोकसभा में दिल्ली हिंसा पर प्रधानमंत्री से जवाब मांगा और केंद्र सरकार के उस पहल को खारिज कर दिया कि इस मुद्दे पर गृह मंत्री बयान देंगे और इस मुद्दे से निपटने के लिए रणनीति बनाई जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News