दिल्ली हिंसा : अब तक 683 एफआईआर दर्ज, 1983 लोग हिरासत में

उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले के कई इलाकों में 24 और 25 फरवरी को भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक 683 मामले दर्ज किए हैं;

Update: 2020-03-06 23:58 GMT

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले के कई इलाकों में 24 और 25 फरवरी को भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक 683 मामले दर्ज किए हैं। जबकि 1983 लोगों को इन मामलों में गिरफ्तार किया गया है या हिरासत में लिया गया है।

शुक्रवार देर रात दिल्ली पुलिस मुख्यालय ने आईएएनएस को यह जानकारी दी। मुख्यालय से जारी अधिकृत बयान के मुताबिक, अब तक 48 मामले शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज किये गये हैं।

इसके अलावा इलाके में शांति कायम रखवाने में हमेशा मददगार साबित हुई अमन कमेटियों की भी मीटिंग लगातार हो रही है। अब तक इन कमेटियों की 251 मीटिंग्स अलग अलग इलाकों में हो चुकी हैं।

Full View

Tags:    

Similar News