दिल्ली : फैक्ट्री में जा घुसा ट्रक, 2 की मौत
दिल्ली में शुक्रवार तड़के सरिया से लदा एक ट्रक एक फर्नीचर फैक्ट्री में जा घुसा, इस हादसे में ड्राइवर और उसके हेल्पर की मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-09 12:48 GMT
नई दिल्ली | दिल्ली में शुक्रवार तड़के सरिया से लदा एक ट्रक एक फर्नीचर फैक्ट्री में जा घुसा, इस हादसे में ड्राइवर और उसके हेल्पर की मौत हो गई। दक्षिण-पूर्व दिल्ली के डीसीपी आर.पी. मीणा ने कहा, "ड्राइवर आरिफ अली और हेल्पर मुमताज अली ने दुर्घटना में दम तोड़ दिया। दोनों उत्तर प्रदेश के हापुड़ के रहने वाले थे।"
पुलिस के अनुसार ट्रक सुबह लगभग 4 बजे ओखला औद्योगिक क्षेत्र से निकलने के बाद आनंदमई मार्ग से आ रहा था और हरियाणा के पलवल स्थित एक गोदाम में जा रहा था।
दक्षिण-पूर्व दिल्ली के महरौली-बदरपुर रोड पर पहुंचने के बाद इसने नियंत्रण खो दिया और फर्नीचर फैक्ट्री में घुस गया। ऐसी आशंका है कि ड्राइवर को नींद आ गई होगी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।