दिल्ली टेस्ट: श्रीलंका ने लंच तक बनाए चार विकेट पर 119 रन
धनंजय डीसिल्वा की नाबाद 72 रन की शानदार पारी के दम पर श्रीलंका ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट को बचाने के लिये कड़ा संघर्ष करते हुये;
नयी दिल्ली। धनंजय डीसिल्वा की नाबाद 72 रन की शानदार पारी के दम पर श्रीलंका ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट को बचाने के लिये कड़ा संघर्ष करते हुये बुधवार को पांचवें दिन लंच तक चार विकेट पर 119 रन बना लिये हैं।
3rd Test. 42.1: R Ashwin to D de Silva (69), 4 runs, 112/4 https://t.co/OKFOpkAcEJ #IndvSL #TeamIndia @Paytm
Ashwin breaks the 112-run stand by removing Chandimal. Will it lead to another lower order collapse? #INDvSL https://t.co/NWnqU4AuNi
श्रीलंका ने 410 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुये कल के तीन विकेट पर 31 रन से आगे खेलना शुरू किया और सुबह के सत्र में 31 ओवर में 88 रन जोड़े। लंच के समय डीसिल्वा 128 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 72 रन और कप्तान दिनेश चांडीमल 71 गेंदों में दो चौकों के सहारे 27 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिये 84 रन की अविजित साझेदारी हो चुकी है।
श्रीलंका ने सुबह के सत्र में एक विकेट गंवाया। ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज 20 गेंदों में एक रन बनाने के बाद लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा की गेंद पर स्लिप में अजिंक्या रहाणे को कैच दे बैठे। रहाणे ने अपनी दायीं तरफ शानदार कैच लपका। श्रीलंका का चौथा विकेट 35 के स्कोर पर गिरा। हालांकि बाद में पता लगा कि यह गेंद नो बॉल थी जिसे अंपायर देख नहीं पाये।
अंपायर ने फिर इस गलती का सुधार जैसे 44वें ओवर में किया जब जडेजा ने चौथी गेंद पर चांडीमल को बोल्ड कर दिया था लेकिन अंपायर ने नो बॉल चैक की और गेंद नो बॉल निकली। उस समय श्रीलंका का स्कोर 13 रन और चांडीमल का स्कोर 24 रन था।
डीसिल्वा ने सुबह 13 रन से आगे खेलना शुरू किया और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर लांग ऑफ पर चौका मारने के बाद अपना तीसरा अर्धशतक 92 गेंदों में पूरा किया।