दिल्ली : सीएए विरोधी प्रदर्शनों के कारण कई मेट्रो स्टेशन बंद

नागरिकता (संशोधन) अधिनियम को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के कारण यहां के लाल किला क्षेत्र में धारा 144 लागू होने के साथ ही दिल्ली मेट्रो ने इसके आसपास स्थित कई मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए;

Update: 2019-12-19 12:15 GMT

नई दिल्ली। नागरिकता (संशोधन) अधिनियम को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के कारण यहां के लाल किला क्षेत्र में धारा 144 लागू होने के साथ ही दिल्ली मेट्रो ने इसके आसपास स्थित कई मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए हैं। दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट किया, "लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक और विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं। इन स्टेशनों पर मेट्रो रेल नहीं रुकेंगी।"

इससे पहले भी दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट किया था, "जामिया मिलिया इस्लामिया, जसोला विहार, शाहीन बाग और मुनिरका के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं। इन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी।"

 

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली मेट्रो तेजी से हिंसक हो रहे विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर विभिन्न मेट्रो स्टेशनों पर सेवाओं को रद्द करने के लिए मजबूर हुई है।
 

Full View

Tags:    

Similar News