PWD स्कैम: अरविंद केजरीवाल के दिवंगत साढ़ू का बेटा गिरफ्तार
आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है;
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। उनकी सरकार एक बार फिर सवालों के घेरों में है।
दिल्ली के एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने PWD स्कैम में केजरीवाल के दिवंगत साढ़ू के बेटे विनय बंसल को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले साल पीडब्ल्यूडी में 10 करोड़ का घोटाला सामने के बाद से ही इस मामले में जांच की जा रही है और आज विनय बंसल को गिरफ्तार किया गया है।
आपको बता दें कि इस संबंध में एसीबी ने लोक निर्माण विभाग घोटाले में बंसल व वरिष्ठ पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के खिलाफ तीन मामले पहले ही दर्ज कर चुके हैं। इस मामले में सुरेंद्र बसंल का नाम सामने आया था और कुछ दिनों उनका निधन हो गया था। गौरतलब है कि एनजीओ रोड एंटी करप्शन आर्गनाइजेशन के संयोजक राहुल शर्मा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर बंसल के 10 करोड़ रुपये के कथित जाली बिलों को मंजूरी देने का आरोप लगाया है। विनय बंसल की इस महाघोटाले में .सक्रिय भागीदारी मिली है ।