दिल्ली पुलिस की टीम सीसीटीवी जांच के लिए केजरीवाल के घर पहुंची

दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशू प्रकाश के साथ की गयी कथित बदसलूकी मामले में सीसीटीवी जांच के लिए आज दिल्ली पुलिस की टीम मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आवास पर पहुंची;

Update: 2018-02-23 13:00 GMT

नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशू प्रकाश के साथ की गयी कथित बदसुलूकी मामले में सीसीटीवी जांच के लिए आज दिल्ली पुलिस की टीम मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आवास पर पहुंचकर जांच शरू की है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस की टीम मुख्यमंत्री आवास में लगे सीसीटीवी की जांच करेगी तथा वहां के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर सकती है।

Alleged assault of Delhi Chief Secretary Anshu Prakash case:Police arrives at CM Arvind Kejriwal's residence to review CCTV visuals pic.twitter.com/VrroGWjLwK

— ANI (@ANI) February 23, 2018


 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री आवास पर  प्रकाश के साथ हुई बदसलूकी के मामले में कल आम आदमी पार्टी के दो विधायकों अमानतुल्ला खान और प्रकाश जरवाल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

 प्रकाश ने आप विधायकों के खिलाफ दर्ज अपनी शिकायत में कहा कि वह मुख्यमंत्री आवास में सोफे पर बैठे थे, तभी दोनों विधायकों ने अचानक घूंसे से उनके सिर पर वार करना शुरू कर दिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि यह एक पूर्वनियोजित षड़यंत्र था।

सिविल लाइंस पुलिस ने मुख्य सचिव की शिकायत के बाद आपराधिक षड़यंत्र और भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।

 

Tags:    

Similar News