दिल्ली पुलिस के सिपाही की संदिग्ध हालातों में मौत, जांच जारी
दिल्ली पुलिस के एक सिपाही की मंगलवार को संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। सिपाही वर्तमान में भारत नगर थाने में तैनात था;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-06 02:18 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के एक सिपाही की मंगलवार को संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। सिपाही वर्तमान में भारत नगर थाने में तैनात था। सिपाही की मौत से दिल्ली पुलिस महकमे में कोहराम मच गया। पता चला है कि कुछ समय पहले इस थाने की पुलिस ने कई तबलीगी भी तलाशे थे, तभी से यहां तैनात कई पुलिस वाले कोरोना संबंधी रुटीन जांच भी करा रहे थे।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को जिस सिपाही की मौत हुई, उसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। तभी उसकी मौत का कारण पता चल सकेगा। हालांकि इस बारे में देर रात तक जिला पुलिस और दिल्ली पुलिस प्रवक्ता की तरफ से कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया गया था।