दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर रिश्वत के मामले में गिरफ्तार
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने चार लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के एक इंस्पेक्टर को गुरुवार को रिफ्तार किया;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-20 00:54 GMT
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने चार लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के एक इंस्पेक्टर को गुरुवार को रिफ्तार किया। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "एजेंसी ने दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर संजीव कुमार को गिरफ्तार किया। उस पर एक पुराने मामले को रफा-दफा करने के एवज में एक व्यवसायी से चार लाख रुपये लेने का आरोप है।"
उन्होंने कहा कि इंस्पेक्टर को उसके दिल्ली कार्यालय से गिरफ्तार किया गया। सीबीआई टीम ने गिरफ्तारी के बाद सबूत जुटाने के लिए इंस्पेक्टर के आवास की तलाशी भी ली।