आज अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव कर्नाटक में सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद अब नई दिल्ली पहुंच गए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2023-05-21 10:22 GMT
नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव कर्नाटक में सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद अब नई दिल्ली पहुंच गए हैं। जहां बताया जा रहा है कि वह विपक्षी नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
बता दें कि सुबह 11:30 बजे अरविंद केजरीवाल के घर नीतीश कुमार पहुंचेंगे। जहां आनेवाले लोकसभा चुनाव के रणनीतियों को लेकर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा नीतीश कुमार केजरीवाल को पटना में होनेवाली महा बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी कर सकते हैं।
इससे पहले नीतीश कुमार अप्रैल में सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने चुनाव में साथ आने की बात कही थी।