दिल्ली : मां-बेटी घर में मृत मिलीं
राष्ट्रीय राजधानी के अशोक नगर इलाके के एक घर में मां और बेटी मृत पाई गईं। पुलिस ने यह जानकारी सोमवार को दी;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-10 01:56 GMT
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के अशोक नगर इलाके के एक घर में मां और बेटी मृत पाई गईं। पुलिस ने यह जानकारी सोमवार को दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "दोनों के बदन पर चाकू से वार के कई निशान थे। पहली नजर में यह हत्या का मामला लगता है।"
मृतकाओं की पहचान सुमिता (45) और समरीता (25) के रूप में की गई है। मां सुमिता एक आयोजन प्रबंधन कंपनी में काम करती थी, जबकि बेटी समरीता अतिथि-सत्कार का प्रशिक्षण ले रही थी।
इस मामले में आगे की जांच जारी है।