दिल्ली : मणिपुर के युवक की डूबने से मौत
मणिपुर के एक युवक की यहां पार्क में सुबह के समय अपने दोस्तों के साथ टहलने के दौरान तालाब में डूबने से मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-21 21:16 GMT
नई दिल्ली। मणिपुर के एक युवक की यहां पार्क में सुबह के समय अपने दोस्तों के साथ टहलने के दौरान तालाब में डूबने से मौत हो गई।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त चिनमय बिस्वाल ने बताया कि मणिपुर का रहने वाला 22 वर्षीय होरथान अपने दो मणिपुरी मित्रों के साथ हौज खास के डीर पार्क में सुबह 6 बजे टहलने गया था और इसी दौरान वह अपनी कमीज निकाल कर नहर में कूद गया।
बिस्वाल ने बताया, "उसके दोस्तों ने आस-पास के लोगों को तब आवाज लगाई जब वह बाहर नहीं आ पाया।" होरथान 27 जुलाई को नौकरी की तलाश में दिल्ली आया था।
बिस्वाल ने कहा कि दमकल कर्मचारियों और गोताखोरों ने एक घंटे बाद उसके शव को बाहर निकाला।