दिल्ली : उपराज्यपाल चांदबाग, शिव विहार में हिंसा पीड़ितों से मिले
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सोमवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया;
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सोमवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव और अर्धसैनिक बलों के वरिष्ठ अधिकारी उपराज्यपाल के साथ रहे। उपराज्यपाल ने यहां हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में जाकर पीड़ित लोगों से मुलाकात की। उन्होंने इन लोगों से राहत और बचाव कार्य पर उनकी प्रतिक्रिया भी ली।
चांदबाग और और शिव विहार में भी एलजी ने हिंसा पीड़ितों से की मुलाकात की।
उपराज्यपाल ने चांदबाग, करावल नगर, शिव विहार और बृजपुरी में लोगों से मुलाकात की। यहां खास बात यह रही कि उपराज्यपाल ने अपने इस कार्यक्रम में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का पैदल दौरा किया। उन्होंने प्रत्येक स्थान पर जाकर हिंसा से हुए नुकसान का जायजा लिया, हिंसा पीड़ितों से बातचीत की, साथ ही मौके पर मौजूद पुलिस व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को शांति बहाली के प्रयासों में और तेजी लाने के निर्देश दिए।
अपने इस दौरे को लेकर उपराज्यपाल ने कहा, "दिल्ली पुलिस को प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बल की तैनाती बनाए रखने को कहा गया है। साथ ही पुलिस को अफवाह फैलाने वाले तत्व के खिलाफ प्रभावी कदम उठाने को कहा गया है।"
उपराज्यपाल ने कहा, "दिल्ली पुलिस को अमन कमेटी के साथ मिलकर काम करने के निर्देश दिए हैं, ताकि विभिन्न समुदायों के बीच परस्पर सहयोग कायम हो सके।"
उपराज्यपाल ने यहां हिंसा के दौरान क्षतिग्रस्त हुए घर, मकान, दुकान वाहनों आदि का भी जायजा लिया। इसके बाद उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस, पूर्वी दिल्ली नगर निगम व अन्य विभागों को मिलकर काम करने का निर्देश दिया, ताकि नागरिक सुविधाओं और क्षतिग्रस्त हुए बुनियादी ढांचे को फिर से खड़ा किया जा सके खड़ा किया जा सके।
उपराज्यपाल बैजल के इस दौरे का मकसद स्थानीय निवासियों में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करना व आत्मविश्वास की बहाली करना भी रहा।
राज्यपाल उपराज्यपाल ने कहा, "मैं यह बात जोर देकर कहना चाहता हूं कि सभी लोग ऐसी किसी भी अफवाह, समाचार, तस्वीर या वीडियो पर ध्यान ना दें जिससे कि समुदायों के बीच नफरत उत्पन्न होती हो।"
बैजल ने ऐसे किसी भी संदेश फोटो या वीडियो की शिकायत दिल्ली पुलिस से करने को कहा है।
गौरतलब है कि अफवाह भरे संदेशों, धार्मिक नफरत फैलाने वाले तस्वीरें वीडियो वीडियो और अफवाहों को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने भी एक पीस कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी कानूनविदों, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों व व जनता की मदद से ऐसे नफरत भरे संदेशों का पता लगाकर उनकी शिकायत पुलिस से करेगी, उनकी शिकायत पुलिस से करेगी।