दिल्ली : उद्योगों को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर ही मिल जाएगा लाइसेंस

दिल्ली सरकार उद्योगों की मदद करने के लिए अब धीरे-धीरे उद्योग के अनुमोदन और लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से करेगी;

Update: 2020-09-09 22:04 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार उद्योगों की मदद करने के लिए अब धीरे-धीरे उद्योग के अनुमोदन और लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से करेगी। सरकार ऐसा औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने और व्यापार को आसान बानने के लिए कर रही है। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के दिल्ली बिजनेस सप्ताह सत्र में दिल्ली सरकार ने इस योजना का खुलासा किया। मुख्य वक्ता के तौर पर दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, "उद्योगों पर दीर्घ कालिक प्रभाव से बचने के लिए उपभोक्ताओं में विश्वास बहाली की दिशा में काम करना समय की जरूरत है। दिल्ली सरकार ने लोगों में विश्वास को बहाल करने और महामारी से संभलने के लिए बिजली, पानी और अन्य प्रमुख आवश्यक सेवाओं पर सब्सिडी बरकरार रखते हुए कई कदम उठाए हैं।"

सतेंद्र जैन ने कहा, "कोविड महामारी से बचने के लिए उद्योग द्वारा और उद्योग के लिए मांग पैदा करने की आवश्यकता है। उपभोक्ता कोविड-19 महामारी से उत्पन्न अनिश्चितताओं और असुरक्षाओं से प्रभावित है और उनका औसत खर्च या मांग बहुत कम हो गई थी। उद्योग पर दीर्घ कालिक प्रभाव से बचने के लिए उपभोक्ताओं में विश्वास बहाली की दिशा में काम करने की जरूरत है।"

दिल्ली सरकार ने उद्योग को विशिष्ट उद्योग कृत्यों को पेश करने के लिए आमंत्रित किया जिन पर ध्यान देने या संशोधन की जरूरत है, ताकि विकास को पटरी पर लाया जा सके और महामारी से बचा जा सके। सीआईआई दिल्ली द्वारा आयोजित सीआईआई दिल्ली बिजनेस वीक 2020 में आदित्य बेरलिया, चेयरमैन सीआईआई दिल्ली और कंवलजीत जवा, सीआईआई दिल्ली के उपाध्यक्ष ने भी औद्योगिक विकास को उत्प्रेरित करने की बात कही।

दिल्ली में 9 सितंबर से बार खोलने की इजाजत भी दी जा चुकी है। राज्यपाल की अनुमति मिलने के बाद अब दिल्ली के रेस्टोरेंट में बार और पब खुल रहे हैं। दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल के समक्ष बार खोलने का प्रस्ताव दिया था। उपराज्यपाल ने यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।

मंजूरी मिलने के साथ ही बार और रेस्टोरेंट मालिकों को कोरोना की रोकथाम के लिए कई नियम और शर्तो का पालन करना होगा। कंटेनमेंट जोन में बार नहीं खोले जाएंगे। बार और पब में केवल बिना लक्षण वाले कर्मचारियों और ग्राहकों को प्रवेश की अनुमति होगी। बार की कुल क्षमता से आधे लोग ही बार के अंदर जा सकेंगे। इसके अलावा सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का भी इस्तेमाल और पालन करना होगा।

इसके अलावा दिल्ली में व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए होटल एवं साप्ताहिक बाजारों को खोलने की अनुमति भी दी जा चुकी है।
 

Full View

Tags:    

Similar News