मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत पर दिल्ली हाईकोर्ट आज सुनाएगा फैसला
कथित आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत पर आज हाईकोर्ट फैसला सुनाएगा;
By : एजेंसी
Update: 2023-06-05 11:07 GMT
नई दिल्ली। कथित आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत पर आज हाईकोर्ट फैसला सुनाएगा। मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा की अदालत अंतरिम जमानत याचिका पर फैसला सुनाएगी. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने अपनी बीमार पत्नी का एकमात्र देखभालकर्ता होने के आधार पर अंतरिम जमानत का अनुरोध किया है.
पिछ्ली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। मनीष सिसोदिया की ओर से जमानत याचिका में पत्नी के स्वास्थ्य का हवाला दिया गया है। इससे पहले कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।