'दिल्ली की आधा दर्जन सब्जी, फूल, अनाज मंडियों की व्यवस्था पटरी से उतरी'
एशिया की सबसे बड़ी फल एवं सब्जी की थोक मंडी आजादपुर सहित दिल्ली की केशोपुर, नरेला अनाज मंडी, गाजीपुर मुर्गा-मछली मंडी, की हालत पर रोष जताते हुए आज विपक्ष ने आजादपुर में विरोध प्रदर्शन किया;
नई दिल्ली। एशिया की सबसे बड़ी फल एवं सब्जी की थोक मंडी आजादपुर सहित दिल्ली की केशोपुर, नरेला अनाज मंडी, गाजीपुर मुर्गा-मछली मंडी, गाजीपुर फूल मंडी, की हालत पर रोष जताते हुए आज विपक्ष ने आजादपुर में विरोध प्रदर्शन किया।
विपक्ष का आरोप है कि आजादपुर सब्जी मंडी में अफसरशाही, भ्रष्टाचार, अराजकता और गुंडागर्दी व्याप्त है और इसके विरोध में हजारों प्रदर्शनकारियों ने आज धरना दिया। हालांकि कुछ व्यापारी, आढ़ती, किसान मंडी में अन्याय के विरूद्ध 19 जुलाई से प्रदर्शन कर रहे हैं।
धरने पर पहुंचे विधानसीाा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को आगाह किया कि वे मंडी की व्यवस्था को ठीक करने के लिए प्रभावकारी कदम उठाएं और यदि सरकार व्यवस्था को तुरंत ही दुरूस्त बनाने में असफल रही है तो वे जल्द ही उपराज्यपाल से मिलकर मंडी की व्यवस्था को सुधारने के लिए हस्तक्षेप की मांग करेंगे।
विजेंद्र गुप्ता ने आजादपुर मंडी कमेटी में निर्वाचित प्रतिनिधियों का प्रतिनिधित्व न होने के कारण मंडी की नीतियों और रोजमर्रा के कामकाज पर अफसरशाही के हावी होने पर खेद जताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपने चुने हुए नेताओं के अक्षम, भाई-भतीजावाद को प्रोत्साहित करने वाले कार्यकत्र्ताओं को कमेटियों में बिठा रखा है और वे अफसरों के साथ मिलकर अपनी मनमानी कर रहे हैं। इसीलिए मंडी कमेटियों में अफसरशाही हावी है और चारों ओर भ्रष्टाचार, गन्दगी और अराजकता का वातावरण है।