दिल्ली सरकार के अधिकारी विजन एटदरेट 2047, मिशन 2023 के तहत आईआईएम में प्रशिक्षण लेंगे
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने सोमवार को भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में दिल्ली सिविल सेवकों के प्रशिक्षण को मंजूरी दे दी;
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने सोमवार को भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में दिल्ली सिविल सेवकों के प्रशिक्षण को मंजूरी दे दी, कुछ मध्यम और वरिष्ठ स्तर के अधिकारी आईआईएम-अहमदाबाद, बेंगलुरु और कोलकाता में आवासीय प्रशिक्षण के लिए 'विजन एटदरेट 2047' और 'मिशन 2023' के एक भाग के रूप में प्रशिक्षण के लिए जाएंगे। ये प्रशिक्षण कार्यक्रम 'कर्मयोगी भारत' के तहत प्रशिक्षण के अतिरिक्त होंगे और सार्वजनिक-निजी भागीदारी, परिवर्तन प्रबंधन, नेतृत्व और निर्णय विज्ञान जैसे समकालीन रूप से प्रासंगिक क्षेत्रों में निर्णय लेने वालों को प्रशिक्षण देने की परिकल्पना करते हैं।
उपराज्यपाल द्वारा व्यापक प्रशिक्षण के लिए सुझाव दिए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश सिविल सेवा (यूटीसीएस) के प्रशिक्षण विभाग ने आईआईएम के साथ सहयोग के इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाया था।
अभी तक 'कर्मयोगी भारत' के तहत विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आईजीओटी (एकीकृत सरकारी ऑनलाइन प्रशिक्षण) मंच पर उपलब्ध हैं और यह दक्ष पाठ्यक्रम जैसे ऑनलाइन मोड में पाठ्यक्रम प्रदान करता है - नियम छोड़ें, नोटिंग और ड्राफ्टिंग, कार्यालय प्रक्रिया, जीईएम और आरटीआई, कर्मयोगी प्रारंभ- सरकारी कर्मचारियों के लिए आचार संहिता, तनाव प्रबंधन, प्रभावी संचार, एमएस-वर्ड, एमएस-एक्सेल आदि, नए नियुक्त उप सचिव/निदेशक के लिए कर्मयोगी प्रारंभ, सार्वजनिक नीति के निर्माण, ई-गवर्नेस की मूल बातें और डिजिटल इंडिया आदि से संबंधित।
आईआईएम-अहमदाबाद में 'प्रबंधन विकास' पर 24 दानिक्स अधिकारियों के लिए ऐसा आखिरी कार्यक्रम 2011-12 में और उसके बाद 2012-13 में 30 अधिकारियों के लिए आयोजित किया गया था।