गरीब लोगों के मकान का एक माह का किराया दिल्ली सरकार देगी : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार देर रात कहा कि राजधानी में रहने वाले जो लोग पैसा न होने की वजह से मकान का किराया देने की स्थिति में नहीं है सरकार उनका एक माह का किराया सरकार देगी;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-30 02:52 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार देर रात कहा कि राजधानी में रहने वाले जो लोग पैसा न होने की वजह से मकान का किराया देने की स्थिति में नहीं है सरकार उनका एक माह का किराया सरकार देगी।
कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के बाद जिन लोगों के पास पैसे की तंगी है। सरकार उनका एक माह का किराया देगी। उन्होंने कहा कि यदि मकान मालिकों ने किरायेदारों के साथ किसी प्रकार की जोर जबर्दस्ती की तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि दिल्ली के लोग मुझे अपना बेटा मानते है मेरी मकान मालिकों से अपील है कि वह किराये की वसूली कम से कम तीन माह आगे सरका दे।