दिल्ली सरकार ने ट्वीट कर बताई अपनी उपलब्धियां

दिल्ली सरकार के 3 साल पूरे होने पर आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर अपनी उपलब्धियां गिनाई;

Update: 2018-02-14 12:18 GMT

नई दिल्ली।  दिल्ली सरकार के 3 साल पूरे होने पर आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर अपनी उपलब्धियां गिनाई और स्वास्थय पर उन्होंने कहा कि  "70 सालों में दिल्ली में 10,000 बेड्स थे, इस साल के अंत तक 3,000 बेड्स और तैयार हो जाएंगे और अगले साल तक 2,500 बेड्स तैयार हो जाएंगे, हम चार साल में पिछले 70 साल के मुताबिक 50% बेड्स बढ़ा देंगे"

"70 सालों में दिल्ली में 10,000 बेड्स थे, इस साल के अंत तक 3,000 बेड्स और तैयार हो जाएंगे और अगले साल तक 2,500बेड्स तैयार हो जाएंगे, हम चार साल में पिछले 70 साल के मुताबिक 50% बेड्स बढ़ा देंगे" #3YearsofAAPGovernance

— AAP (@AamAadmiParty) February 14, 2018

"दिल्ली के अंदर 26 पॉली क्लीनिक खुल चुके है, 94 पॉली क्लीनिक के लिए जमीन देखी जा चुकी है, उनके लिए पैसा भी जारी किया जा चुका है"

"दिल्ली के अंदर 26 पॉली क्लीनिक खुल चुके है, 94 पॉली क्लीनिक के लिए जमीन देखी जा चुकी है, उनके लिए पैसा भी जारी किया जा चुका है" #3YearsofAAPGovernance

— AAP (@AamAadmiParty) February 14, 2018

शिक्षा और स्वास्थ्य पर  कहा कि "हमे यह लगता है की अगर देश के लोगों को तैयार कर दिया गया तो वो देश को बहुत ऊँचाई तक ले जा सकते हैं, इसलिए हमने यह तय किया कि हम सबसे ज्यादा खर्चा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में करेंगे"

हम प्राइवेट अस्पतालों के खिलाफ नहीं है, लेकिन हम ये चाहते है की सरकारी अस्पतालों की कैपेसिटी इतनी बढ़ा दी जाएं की प्राइवेट अस्पतालों में जाने की जरुरत ना पड़े।
 

Tags:    

Similar News