सिग्नेचर ब्रिज के लिए दिल्ली सरकार ने दी सौ करोड़ की मंजूरी
दिल्ली सरकार ने वजीराबाद में यमुना नदी पर बन रहे सिग्नेचर ब्रिज के लिए सौ करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दे दी है इसके बाद उम्मीद है कि अब जल्द ही ये पुल आम लोगों के लिए बनकर तैयार हो जायेगा;
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने वजीराबाद में यमुना नदी पर बन रहे सिग्नेचर ब्रिज के लिए सौ करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दे दी है इसके बाद उम्मीद है कि अब जल्द ही ये पुल आम लोगों के लिए बनकर तैयार हो जायेगा।
कुतुबमीनार से दोगुनी ऊंचाई पर बन रहे सिग्नेचर ब्रिज के निर्माण को पूरा करने का रास्ता अब लगभग साफ हो गया है। बीते कई सालों से इसके निर्माण में दिक्कतें आ रही थी जिसका निजात करने के लिए पर्यटन मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने पुल का निरिक्षण कर चुके हैं।
दिल्ली सरकार के पर्यटन एवं जल मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने अधिकारियों से कहा है कि अब जब पुल के निर्माण में दिल्ली सरकार की ओर से सौ करोड़ की राशि को मंजूरी मिल गयी है अधिकारी सभी दिक्कतों को तीन सप्ताह में दूर करें।
उन्होंने उम्मीद जताई कि अब जल्द ही पुल बनकर आम जनता के लिए तैयार हो जाएगा।
बता दें कि इस पुल को पर्यटन की दृष्टि से जहां खासा आकर्षण के केंद्र के तौर पर विकसित किया जा रहा है वहीं इस पुल के निर्माण के बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली को भारी जाम से भी निजात मिल सकेगी। वजीराबाद में पुल की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा ने की थी और सिग्नेचर ब्र्रिज का निर्माण कार्य पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में शुरू किया गया था।