दिल्ली सरकार का ऑड-ईवन 13 नवम्बर से शुरू

राजधानी में प्रदूषण के जहरीले स्तर से ऊपर राष्ट्रीय हरित अधिकरण(एनजीटी) की फटकार के बाद दिल्ली सरकार ने एक बार फिर वाहनों के लिए सम.विषम नंबरों की योजना लागू करने का फैसला किया है।;

Update: 2017-11-09 17:23 GMT

नयी दिल्ली। राजधानी में प्रदूषण के जहरीले स्तर से ऊपर राष्ट्रीय हरित अधिकरण(एनजीटी) की फटकार के बाद दिल्ली सरकार ने एक बार फिर वाहनों के लिए सम.विषम नंबरों की योजना लागू करने का फैसला किया है।

सूत्रों ने आज यहां बताया कि इस बार ऑड.ईवन योजना केवल पांच दिन की रहेगी। सूत्रों के मुताबिक 13 से 17 नवम्बर तक इसे लागू किया जायेगा। इसकी औपचारिक घोषणा शाम तक होने की संभावना है । इससे पहले पिछले साल एक से 15 जनवरी और 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक यह योजना लागू की गई थी। राजधानी में पिछले दो-तीन दिन से लोग प्रदूषण की वजह से बुरी तरह परेशान है। स्कूलों की छुटि्टयां कर दी गई हैं । 

अधिकरण ने आज सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार, निगमों और पड़ोसी राज्यों को प्रदूषण से बेहाल लोगों को लेकर जमकर फटकार लगायी थी। एनजीटी ने सरकार से पूछा कि सुनवाई से एक दिन पहले ही प्रदूषण की रोकथाम के उपाय क्यों शुरु किए गए। हेलिकाप्टर से कृत्रिम बारिश शुरु नहीं किए जाने पर भी अधिकरण ने सरकार को फटकार लगायी।

सम-विषम योजना के तहत पिछली दो मर्तबा चौपहिया वाहनों के अंतिम अंकित नंबर के अनुरूप एक दिन छोड़कर अगले दिन सड़क पर उतारने की अनुमति थी।

 

Tags:    

Similar News