दिल्ली सरकार ने बसों, मेट्रो में कीटाणुनाशक अभियान शुरू किया

कोरोना वायरस को लेकर फैली आशंकाओं के बीच दिल्ली सरकार ने बसों और मेट्रो में कीटानुनाशक अभियान शुरू किया है;

Update: 2020-03-10 01:33 GMT

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर फैली आशंकाओं के बीच दिल्ली सरकार ने बसों और मेट्रो में कीटानुनाशक अभियान शुरू किया है, ताकि वायरस का संक्रमण फैलने से रोका जा सके। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने एक बयान में कहा कि संकट से उबरने के लिए दिल्ली सरकार के पास पर्याप्त संसाधन हैं।

उन्होंने कहा, "सरकार ने अंतर्राज्यीय बसअड्डों, बस डिपो, डीटीसी और क्लस्टर बसों में डिस्प्ले बोर्ड पर सलाह, कोरोना संक्रमण के लक्षण, कोरोना वायरस एक व्यक्ति से दूसरे तक किस तरह पहुंच सकता है और बचाव के लिए क्या करना चाहिए व क्या नहीं करना चाहिए, जैसी जानकारियां प्रदर्शित करना शुरू किया है। स्वास्थ्य सेवा मुख्यालय में सातों दिन 24 घंटे चालू रहने वाला कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से संपर्क कर महामारी संबंधी जानकारी ली जा सकती है।"

राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के चार मामलों की पुष्टि होने के बाबत उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार विभिन्न स्तरों पर एहतियाती उपाय कर रही है, खासकर जन परिवहन प्रणाली में।

उन्होंने कहा, "सभी बसों और मेट्रो की कीटाणुनाशक से धुलाई करवाई जा रही है।"

मंत्री ने कहा, "हम एहतियाती उपाय इसलिए कर रहे हैं कि लोगों के बीच संक्रमण न फैले। हमने सभी बसों और मेट्रो में रोजाना कीटाणुनाशन किया जाना सुनिश्चित किया है।"

देश में सोमवार तक 43 लोगों के करोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।

Full View

Tags:    

Similar News