दिल्ली सरकार देश में बेहतरीन : सिसोदिया
दिल्ली सरकार देश में सबसे बेहतर काम कर रही है और हम हिंदू-मुसलमान में बांटते नहीं इस खाई को पाटकर उनके लिए विकास कर रहे हैं;
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार देश में सबसे बेहतर काम कर रही है और हम हिंदू-मुसलमान में बांटते नहीं इस खाई को पाटकर उनके लिए विकास कर रहे हैं। समाज में पुल बना रहे हैं और इसे देशभक्ति कहते हैं तुम देशभक्तों के लिए क्या करते हो।
दिल्ली देश की इकलौती सरकार है जो शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपए देती है। सरकार ने गेस्ट टीचर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स के वेतन बढ़ाए, अनधिकृत कालोनी में सड़क, सीवर, पानी पहुंचा रहे हैं। देश में हमारी सरकार और देश की सरकारों में फर्क ये है पांच प्रतिशत के साथ साथ 95 प्रतिशत के लिए काम करती है।
उपराज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा के जवाब में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि किसी की औकात नहीं है इस देश में जो बिजली माफिया से दरें कम करवा सके। लेकिन दिल्ली सरकार ने तीन साल में दाम नहीं बढ़ने दिए। वहीं इससे पहले नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सरकार पर हमले करते हुए कहा कि अभिभाषण पर जनता अथवा समाचारों में कोई उत्साह नहीं दिखा, निराशा, आपसी मतभेद का माहौल, सामंजस्य की कमी दिख रही है। आज भी 21 फरवरी की घटना पर सरकार के जो बयान आ रहे हैं वे दुखद हैं। जिस विश्वास से लोगों ने चुना था उसे मत मरने दीजिए।
फलदार वृक्ष झुकता है, लेकिन प्रचंड बहुमत वाली पार्टी विरोधाभासों, विवादों पर एकतरफा चल रही है। उन्होंने कहा कि आप अक्सर केंद्र सरकार की आलोचना करती है लेकिन इस बार प्रशंसा की गई है। मेरठ के लिए एक तरफ हाइवे बन गया लेकिन सिग्नेचर ब्रिज वहीं का वहीं है जिससे जाम में फंसने वाले दिल्लीवासी परेशान हो रहे हैं। मेट्रो के तीसरे चरण में देरी पर सेवानिवृत्त न्यायाधीश से जांच करवाएं तो दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जाएगा। चौथे चरण में मुख्यमंत्री तुगलकाबाद, बवाना जैसी गरीब बस्तियों की लाइनों को काटने की बात कह रहे हैं। विद्यालयों की संख्या कम हुई है 30 प्लाट सरकार के पास हैं वहां स्कूल बनवाएं। जहां झुग्गी वहीं मकान की योजना में एक भी मकान नहीं दिया, गरीबों से धोखा हुआ है।
पानी नहीं है लोगों की हत्या हो रही है। यमुना गंदा नाला बन गई है। डूटा बनाया जिससे विकास पर चोट लगी और आज भी यह मरे सांप की तरह गले में अटका हुआ है। मुख्यमंत्री के आवास पर जो घटना हुई वह दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार में घपले, भ्रष्टïाचार हो रहे हैं सार्वजनिक बस व्यवस्था चरमराई हुई है। चेतावनी दूंगा कि यदि सरकार ने अपने कर्तव्य का निर्वाह नहीं किया तो जनता जवाब देगी। सोमनाथ भारती ने अभिभाषण में कहा कि उपराज्यपाल भाजपा से संबंधित हैं हम आप से संबंधित इसका मतलब ये नहीं है कि हम मर्यादाओं का पालन न करें। सरकार को पंगु बनाने का कार्य किया जा रहा है। आप विधायक दल के मुख्य सचेतक,जगदीप सिंह ने अभिभाषण पर धन्यवाद देते हुए कहा कि देश को नोटबंदी आदि से भारी घाटा हुआ लेकिन दिल्ली सरकार को राजस्व वसूली में वृद्घि हुई। इंफोसिस ने 24 करोड़ रुपए अनुसंधान के लिए दिए हैं सरकार हुनरमंद बनाने पर विशेष ध्यान दे रही है।
मोहिंदर गोयल ने दिल्ली से बाहर यदि कोई दुर्घटना में दिल्लीवासी घायल हो जाए तो उसका खर्च भी दिल्ली सरकार उठाए ऐसी नीति आनी चाहिए। अधिकारियों को धन्यवाद बहुत काम किए गए हैं। उन्होंने याद दिलाया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में जब भाजपा समर्थकों ने एक अधिकारी को पीटा था तब तो कुछ नहीं हुआ। आप विधायक पंकज पुष्कर ने गरिमा के साथ ध्यान दिलाया कि लोकतंत्र में चुनी हुई विधायिका से संबंध बदलते रहते हैं जबकि राखी बिड़लान ने तीखे बोल बोलते हुए उपराज्यपाल को खडूस सास बताया व आईएएस, दानिक्स अधिकारियों को ननद-भाभी बताया।
भाजपा-अकाली विधायकमनजिंदर सिंह सिरसा ने अभिभाषण को कोरा भाषण बताते हुए कहा कि सरकार ने अपने कार्यकलापों, भविष्य की योजना पर प्रकाश नहीं डाला और 500 स्कूल नहीं बने तो कह रहे हैं क्लासरूम्स बना दिए। सरकार ने लाखों रोजगार देने की बात कही लेकिन लाख छोड़ो अगर 50 हजार लोग भी गिनवा दो तो मैं चरण वंदन करूंगा।
इसी के साथ अभिभाषण को पारित कर दिया गया।