दिल्ली आग हादसा : बिना अनुमति फैक्ट्री चलाने के आरोप में फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार
दिल्ली के मालवीय नगर में मंगलवार को जिस रबर फैक्ट्री में आग लग गई थी उसके मालिक को बुधवार को बिना अनुमति फैक्ट्री चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-30 23:11 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली के मालवीय नगर में मंगलवार को जिस रबर फैक्ट्री में आग लग गई थी उसके मालिक को बुधवार को बिना अनुमति फैक्ट्री चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। आग इतनी भयानक थी कि मंगलवार को लगी आग को बुधवार को भारतीय वायु सेना की मदद से बुझाया जा सका। दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने कहा कि फैक्ट्री के भंडारगृह की आग बुझाने के कुछ समय बाद ही फैक्ट्री मालिक संजय सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने कहा कि संजय ने दिल्ली नगर निगम से जरूरी अनुमति नहीं ली थी और फैक्ट्री में कोई अग्नि सुरक्षा उपकरण भी स्थापित नहीं था।