दिल्ली की अदालत ने पूर्व कोयला सचिव एच.सी.गुप्ता को किया रिहा 

दिल्ली की एक अदालत ने मध्य प्रदेश में 'ब्रह्मपुरी कोयला ब्लॉक' के आवंटन से संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले में पूर्व कोयला सचिव एच.सी.गुप्ता (सेवानिवृत्त) और दिल्ली की एक फर्म को बरी कर दिया

Update: 2019-08-30 17:35 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने मध्य प्रदेश में 'ब्रह्मपुरी कोयला ब्लॉक' के आवंटन से संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले में पूर्व कोयला सचिव एच.सी.गुप्ता (सेवानिवृत्त) और दिल्ली की एक फर्म को बरी कर दिया है।

आज फैसले की घोषणा करते हुए विशेष सीबीआई न्यायाधीश भरत पराशर ने कहा कि अभियोजन पक्ष पूर्व नौकरशाह के खिलाफ किसी भी आरोप को साबित करने में बुरी तरह से विफल रहे।

दिल्ली स्थित पुष्प स्टील्स और माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड (पीएसएमपीएल) को स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिश के बाद दुर्ग जिले में अपने प्रस्तावित स्पंज आयरन एंड यूज प्रोजेक्ट के लिए ब्रह्मपुरी कोयला ब्लॉक आबंटित किया गया था हालांकि इस्पात मंत्रालय ने कंपनी को किसी भी कोयला ब्लॉक को कैद करने के मामले में अयोग्य पाया।

जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि कंपनी को खनन कार्य शुरू करने के लिए इस्पात फैसला का कोई अनुभव नहीं था और आवश्यक पूंजी भी नहीं थी।

हालांकि इसे गुप्ता की सिफारिश पर खनन पट्टा मिला जो स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष थे और 31 दिसंबर 2005 से नवंबर 2008 तक कोयला सचिव भी थे।

सीबीआई का आरोप है कि कंपनी को गलत जानकारी के आधार पर ब्रह्मपुरी कोल ब्लॉक आबंटित किया गया था। कहा गया था कि उसके पास लौह अयस्क खनन पट्टा है जबकि ऐसा नहीं था।

एजेंसी ने कहा, "इसके बाद यह आरोप लगाया गया कि कंपनी को इस्पात निर्माण का कोई अनुभव नहीं था और ग्रुप कंपनियों/फर्म की कुल संपत्ति 3.01 करोड़ रुपये थी जो नगण्य थी।"

गुप्ता के वकील रजत माथुर ने आरोपों का खंडन करते हुए दावा किया था कि सीबीआई द्वारा दायर मामला 'झूठा' है।

Full View


 

Tags:    

Similar News