किसानों के समर्थन में "अनशन" करेंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
नए कृषि कानूनों को लेकर अब केंद्र सरकार और देश के अन्नदाता आमने सामने हैं और अब इस आर-पार की लड़ाई को 18 दिन हो गए हैं;
नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों को लेकर अब केंद्र सरकार और देश के अन्नदाता आमने सामने हैं और अब इस आर-पार की लड़ाई को 18 दिन हो गए हैं। आज आंदोलन कर रहे किसान भूख हड़ताल पर बैठे हैं। इस हड़ताल को विपक्षी दलों का पूरा साथ मिल रहा है। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद अनशन करने का ऐलान किया है और साथ ही देश की जनता से भी किसानों का इस हक की लड़ाई मे साथ देने की अपील की है।
उपवास पवित्र होता है। आप जहां हैं, वहीं हमारे किसान भाइयों के लिए उपवास कीजिए। प्रभु से उनके संघर्ष की सफलता की प्रार्थना कीजिए। अंत में किसानों की अवश्य जीत होगी।
जी हां आज सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किसानों के समर्थन में एक दिन का उपवास करने का ऐलान किया है।
किसानों ने आह्वान किया है कि कल एक दिन का उपवास रखना है। आम आदमी पार्टी इसका पूरा समर्थन करती है। मैं भी कल अपने किसान भाइयों के साथ उपवास रखूँगा। https://t.co/WPyVCf0Vef
केजरीवाल ने सभी आप कार्यकर्ताओं और किसान की मांगों का समर्थन करने वाले लोगों से भी उपवास और प्रार्थना करने को कहा है। अब किसानों का आंदोलन तो शुरु हो गया है लेकिन अब देखना है कि सीएम केजरीवाल अपने ऐलान को कब पूरा करते हैं।