किसानों के समर्थन में "अनशन" करेंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

नए कृषि कानूनों को लेकर अब केंद्र सरकार और देश के अन्नदाता आमने सामने हैं और अब इस आर-पार की लड़ाई को 18 दिन हो गए हैं;

Update: 2020-12-14 13:55 GMT

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों को लेकर अब केंद्र सरकार और देश के अन्नदाता आमने सामने हैं और अब इस आर-पार की लड़ाई को 18 दिन हो गए हैं। आज आंदोलन कर रहे किसान भूख हड़ताल पर बैठे हैं। इस हड़ताल को विपक्षी दलों का पूरा साथ मिल रहा है। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद अनशन करने का ऐलान किया है और साथ ही देश की जनता से भी किसानों का इस हक की लड़ाई मे साथ देने की अपील की है।

जी हां आज सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किसानों के समर्थन में एक दिन का उपवास करने का ऐलान किया है।

 

केजरीवाल ने सभी आप कार्यकर्ताओं और किसान की मांगों का समर्थन करने वाले लोगों से भी उपवास और प्रार्थना करने को कहा है। अब किसानों का आंदोलन तो शुरु हो गया है लेकिन अब देखना है कि सीएम केजरीवाल अपने ऐलान को कब पूरा करते हैं।

Tags:    

Similar News