बेंगलोर के खिलाफ मैच में नई जर्सी पहन कर उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल-13 में सोमवार शाम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में जेएसडब्ल्यू पेंट्स के ब्रांड की नई जर्सी पहन कर उतरेगी।;

Update: 2020-10-05 15:30 GMT

दुबई | दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल-13 में सोमवार शाम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में जेएसडब्ल्यू पेंट्स के ब्रांड की नई जर्सी पहन कर उतरेगी। जेएसडब्ल्यू पेंट्स जेएसडब्ल्यू ग्रुप का हिस्सा है जो दिल्ली कैपिटल्स की साझेदार है। दिल्ली और बेंगलोर का मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

दिल्ली कैपिटल्स के सीईए धीरज मल्होत्रा ने एक बयान में कहा, "बीते कुछ वर्षों में जेएसडब्ल्यू ने भारतीय खेल को आगे ले जाने में अहम योगदान निभाया है। हमारी टीम बेंगलोर के साथ होने वाले मैच में गर्व से जेएसडब्ल्यू पेंटस की जर्सी पहनेगी, न सिर्फ इसलिए की इस ग्रुप ने भारतीय खेलों में शानदार योगदान दिया है बल्कि एकता का संदेश देने के लिए भी।"

दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस समय अच्छी फॉर्म में है। उसने अपने चार में से तीन मैच जीते हैं और इस समय वो अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है।

 

Full View

Tags:    

Similar News