टुण्डला स्टेशन पर कालिंदी एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई

 उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के टुण्डला स्टेशन पर कालिंदी एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई जिससे दिल्ली-हावडा रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया ।;

Update: 2017-02-20 11:51 GMT

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के टुण्डला स्टेशन पर कालिंदी एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई जिससे दिल्ली-हावडा रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया ।

रेलवे सूत्रों आज यहां बताया कि दिल्ली की ओर जा रही ट्रेन संख्या 14723 कालिंदी एक्सप्रेस का इंजन टुंडला स्टेशन पर रात करीब दो बजे यार्ड से निकल रही मालगाडी से टकरा गई । जिससे कालिंदी एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतर गया ।

हादसे के कारण दिल्ली-हावडा मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया । हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है लेकिन गैर सरकारी सूत्रों के अनुसार तीन लोगों के घायल होने की सूचना है। उन्होंने बताया कि हादसे के कारण कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है । दुर्घटना स्थल से क्षतिग्रस्त इंजन एवं अन्य डिब्बों को हटाया जा रहा है ।
 

Tags:    

Similar News