दिल्ली सबकी है, उसके विकास में बिहार का भी योगदान : नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की वकालत करते हुये आज कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और यह सबकी है तथा इसके विकास में उनके राज्य का भी योगदान है।;

Update: 2019-10-23 18:47 GMT

नई दिल्ली । जनता दल (यू) के प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की वकालत करते हुये आज कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और यह सबकी है तथा इसके विकास में उनके राज्य का भी योगदान है। वर्षो से बिहार के लोग यहां रह रहे हैं और अब वे यहां के निवासी हों गये हैं जिनकी यहां के विकास में भारी भूमिका है ।

 कुमार ने पार्टी की दिल्ली ईकाई के पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्षो से बिहार के लोग यहां रह रहे हैं और अब वे यहां के निवासी हों गये हैं जिनकी यहां के विकास में भारी भूमिका है । बिहार और उत्तर प्रदेश कें लोग राष्ट्रीय राजधानी में भारी तादाद में रहते हैं और काम करते हैं । अन्य राज्यों के लोग भी यहां काम करते हैं ।

जद (यू) नेता ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग करते हुए कहा कि कानून व्यवस्थ , और नागरिक सुविधायें भी उसके अधिकार में होनी चाहिये । दिल्ली के 1700 अनाधिकृत कालोनियों को अधिकृत करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इनमें 50 लाख लोग रहते हैं जिन्हेें पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है । दिल्ली के मुख्यमंत्री को इस पर ध्यान देना चाहिये ।

Full View

Tags:    

Similar News