दिल्ली एटीएस ने बहेड़ी से संदिग्ध आतंकी को पकड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शाहजहांपुर रैली से पहले शनिवार सुबह दिल्ली के आतंकवादी निरोधी दस्ते (एटीएस) ने बहेड़ी से आतंकी शाहबाज को गिरफ्तार किया है

Update: 2018-07-22 01:18 GMT

बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शाहजहांपुर रैली से पहले शनिवार सुबह दिल्ली के आतंकवादी निरोधी दस्ते (एटीएस) ने बहेड़ी से आतंकी शाहबाज को गिरफ्तार किया है। दुबई में नौकरी करते वाले संदिग्ध शहबाज कुछ ही समय पहले भारत वापस लौटा है। 

एटीएस ने उसकी संदिग्ध आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने के शक पर पकड़ा है। उसके आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जुड़े होने का शक है। प्रधानमंत्री के बरेली में होने और बहेड़ी में आतंकी पकड़े जाने के बाद दिल्ली से लखनऊ तक हड़कंप मच गया। 

बताते हैं कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एटीएस ने आज सुबह बहेड़ी थाना क्षेत्र के तलपुरा गांव में छापा मारकर एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। 

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि आतंकी को एटीएस साथ ले गई, जहां उससे आतंकी कनेक्शन खंगाले जाएंगे। शहबाज कितने दिनों से आतंकियों के संपर्क में था, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

Full View

Tags:    

Similar News