दिल्ली विधानसभा चुनावों की आज घोषणा होगी
चुनाव अयोग आज दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा करेगा;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-06 13:22 GMT
नयी दिल्ली । चुनाव अयोग आज दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा करेगा।
आयोग के सूत्रों के अनुसार 70 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिये चुनाव की घोषणा दोपहर साढ़े तीन बजे की जायेगी।
26 दिसम्बर को चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य चुनाव आयुक्त और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की थी।
गत 16 दिसम्बर को संशोधित मतदाता सूची का काम पूरा हो गया था। एक करोड़ 46 लाख 92 हजार एक सौ छत्तीस मतदाता दर्ज किये गये थे।
दिल्ली विधानसभा का कार्यालय 22 फरवरी को समाप्त हो रहा है।