दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 : सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती, किसका होगा राजतिलक?
दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2020 में मंगलवार को 11 फरवरी को वोटों की गिनती होगी और नतीजे जारी किए जाएंगे
नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2020 में मंगलवार को 11 फरवरी को वोटों की गिनती होगी और नतीजे जारी किए जाएंगे। सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी, 9 बजे से सीटों के रुझान आने शुरू हो जाएंगे।
हालांकि, चुनाव आयोग को ये आंकड़े जारी करने के लिए 24 घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया। सबसे ज्यादा 71.6 फीसद मतदान बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में हुआ।
जबकि सबसे कम 45.4 फीसद दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में रहा। मतदान खत्म होने के बाद आए एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की जीत बताई जा रही है।
मतगणना के लिए केंद्रों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दिल्ली वालों के साथ देशभर के लोगों को इंतजार है कि आखिर दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी।
सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) के सामने दोबारा से सरकार में आने की चुनौती है तो भाजपा को उम्मीद है कि वह 20 साल के राजनीतिक वनवास को खत्म करके राज्य की सत्ता में लौटेगी। देखना दिलचस्प होगा कि लगातार 15 साल सरकार चला चुकी कांग्रेस के प्रति दिल्ली की जनता कितना भरोसा जताती है।