दिल्ली : 'आप' विधायक जरवाल ने अदालत की निगरानी में जांच की मांग की

आम आदमी पार्टी (आप) विधायक प्रकाश जरवाल ने मुख्य सचिव से मारपीट के मामले में अदालत की निगरानी में जांच की मांग को लेकर गुरुवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया;

Update: 2018-06-01 00:26 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) विधायक प्रकाश जरवाल ने मुख्य सचिव से मारपीट के मामले में अदालत की निगरानी में जांच की मांग को लेकर गुरुवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया। मामले में वह आरोपी हैं। एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करके 27 जून को अगली सुनवाई तक जवाब दाखिल करने को कहा है। 

वकिल बी.एस. जून और मोहम्मद अरशद के माध्यम से दाखिल अपने आवेदन में देवली के विधायक ने कहा है कि पुलिस गवाह के बयान और कथित घटना के वीडियो टेप से छेड़छाड़ कर सकती है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर 19 फरवरी की रात मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान और प्रकाश जरवाल को गिरफ्तार किया था। जरवाल को दिल्ली उच्च न्यायालय से जमानत मिली थी। 

Full View

Tags:    

Similar News