हवा की गुणवत्ता के मामले में दिल्ली 9 पॉइंट सुधरा : आप

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने वल्र्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट-2020 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली, जो दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर होता था;

Update: 2021-03-19 01:08 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने वल्र्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट-2020 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली, जो दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर होता था, आज वह 10वें नंबर पर है। दिल्ली के लोगों और दिल्ली सरकार ने इतना नियंत्रण कर लिया कि प्रदूषण 9 पॉइंट नीचे आ गया। दिल्ली सरकार का कहना है कि दिल्ली वालों के साथ मिलकर प्रदूषण को काफी नियंत्रित किया गया है। पिछले 5 साल में 24 घंटे बिजली देने, थर्मल पॉवर प्लांट बंद करने, बॉयो डी-कंपोजर और ईवी पॉलिसी समेत कई कदम उठाए गए, जिससे प्रदूषण कम हुआ है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दुनिया के 30 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के 22 शहर शामिल हैं। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने पिछले सालों में प्रदूषण घटाने के लिए एक भी ठोस काम नहीं किया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद थर्मल पावर प्लांट बंद नहीं हुए।

उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि दिल्लीवालों के लिए एक बहुत बड़ा दिन है। गर्व की बात है कि दिल्लीवासियों ने अपनी आदतों में बदलाव कर साबित किया है कि अगर किसी राज्य के अंदर वहां के नागरिक यह चाहें कि कोई काम करना है, तो प्रदूषण जैसी बहुत बड़ी समस्या पर भी हम लोग नियंत्रण पा सकते हैं।"

भारद्वाज ने कहा कि वल्र्ड एयर क्वालिटी की जो रिपोर्ट में 10 सबसे प्रदूषित शहरों के नाम आए हैं और उस 10 में से 8 शहर भारत के हैं। उन 8 में से भी ज्यादा शहर उत्तर प्रदेश और हरियाणा के हैं। मात्र एक शहर राजस्थान का है।

उन्होंने बताया कि पहला सबसे प्रदूषित शहर चीन का है। इसके बाद दूसरा शहर उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद, तीसरा बुलंदशहर, चौथा बिसरख है, जिसको ग्रेटर नोएडा भी कह सकते हैं। भिवाड़ी, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, कानपुर, लखनऊ शहर प्रदूषित शहरों में शामिल हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News