दिल्ली : फैक्ट्री में कंप्रेसर फटने से 6 की मौत

दिल्ली के मोतीनगर के पास सुदर्शन पार्क में एक बड़ा हादसा हुआ है। पार्क के पास डी ब्लॉक में घर के अंदर कंप्रेशर ब्लास्ट हुआ;

Update: 2019-01-03 23:27 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के मोतीनगर के पास सुदर्शन पार्क में एक बड़ा हादसा हुआ है। पार्क के पास डी ब्लॉक में घर के अंदर कंप्रेशर ब्लास्ट हुआ, जिसकी वजह से छत गिरने से 6 मजदूरों की मौत हो गई है। कुछ लोगों के दबे होने की खबर है। पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर है। पुलिस के मुताबिक, पंखा बनाने की फैक्ट्री है। अभी तक 7 लोगों को बिल्डिंग से रेस्क्यू करके निकाला गया है। राहत और बचाव का काम जारी है।

पुलिस व दमकल केंद्र के अनुसार हादसा गुरुवार रात करीब पौने 9 बजे का है। डी-96, सुदर्शन पार्क स्थित एक फैक्ट्री में पंखे बनाए जाते थे। दमकल केंद्र को इस फैक्ट्री में ब्लास्ट होने की कॉल मिली थी। दमकल की 4 गाड़ियां जब मौके पर पहुंची तब तक पूरी फैक्ट्री धराशायी हो चुकी थी। यह देखते हुए एक्स्ट्रा फोर्स बुलानी पड़ी और मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम के अलावा सिविल डिफेंस और डिजास्टर मैनेजमेंट की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं।

बेहद संकरी गली में फैक्ट्री होने की वजह से राहत और बचाव दल को अपने साजोसामान के साथ घटनास्थल तक पहुंचने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त 6-7 लोग बिल्डिंग के सेकंड फ्लोर पर थे, जबकि बाकी लोग ग्राउंड फ्लोर पर और पीछे की तरफ काम कर रहे थे।

पुलिस ने 6 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है। बाकी लोगों को इलाज के लिए पास के आचार्य भिक्षु हॉस्पिटल में ले जाया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News