दिल्ली: स्कूल वैन और दूध टैंकर में टक्कर में 1 बच्ची की मौत, 17 घायल
राजधानी दिल्ली के कन्हैया नगर मेट्रो स्टेशन के पास आज दूध के टैंकर और स्कूल वैन की टक्कर में 18 बच्चे घायल हो गये जिनमें एक बच्ची की मौत गयी;
नयी दिल्ली। राजधानी दिल्ली के कन्हैया नगर मेट्रो स्टेशन के पास आज दूध के टैंकर और स्कूल वैन की टक्कर में 18 बच्चे घायल हो गये जिनमें एक बच्ची की मौत गयी।
उत्तर पश्चिमी जिले की पुलिस उपायुक्त असलम खान ने यूनीवार्ता से बताया कि इस हादसे में तीसरी कक्षा में पढने वाली सात साल की बच्ची की मौत हो गयी है जिसकी पहचान साक्षी ऊर्फ गरिमा के रूप में हुई है।
#UPDATE: 7-year-old girl dies, she was injured because of collision between a school van and a tempo this morning, near Kanhaiya Nagar metro station.
Delhi: Collision between a school van and a tempo took place this morning, near Kanhaiya Nagar metro station. 18 school students are injured & are being treated at different hospitals. pic.twitter.com/LK7bI5wCh9
श्रीमती खान ने बताया कि घायल बच्चों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे के शिकार सभी बच्चे जेजे कालोनी वजीरपुर के रहने वाले थे तथा केंद्रीय विद्यालय में पढते थे। उन्होंने बताया कि वैन और टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस को सुबह करीब सात बजे हादसे की सूचना मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां एक बच्ची की मौत हो गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।