पीयूष से मिला अमेरिकी सांसदों का प्रतिनिधिमंडल
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिकी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की।;
नई दिल्ली । केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिकी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की।
गोयल ने यहां भारत- अमेरिका कारोबारी मंच की बैठक संबोधित करने के बाद अमेरिकी सांसदों से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार श्री गोयल ने बैठक में कहा कि अमेरिका के साथ भारत के आर्थिक संबंध में बहुत सुदृढ़ है लेकिन इनमें सुधार की व्यापक संभावनायें हैं। दोनों पक्षों को इस दिशा में गंभीरता से सोचना चाहिए। उन्होेंने कहा कि दोनों देशों को बदलती वैश्विक स्थिति के अनुकूल अपनी अपनी नीतियों में परिवर्तन करने की जरुरत है जिससे आपसी हितों की रक्षा की जा सके।
प्रतिनिधिमंडल में अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य एफ. जेम्स सेंसेंब्रेनर, जोए विल्सन, लॉईस फ्रेंकेल, जॉर्ज होल्डिंग और जुलिया ब्राऊनले शामिल है।