मैदान गीला होने से भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले के टॉस में विलंब

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्वकप मुकाबले आज को मैदान गीला होने के कारण टॉस में विलंब हो गया

Update: 2019-06-13 15:48 GMT

नाटिंघम । भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्वकप मुकाबले आज को मैदान गीला होने के कारण टॉस में विलंब हो गया।

भारत-न्यूजीलैंड के बीच इस मुकाबले में बारिश होेने की आशंका कल ही व्यक्त कर दी गई थी। अंपायरों ने पिच और मैदान का निरीक्षण करने के बाद पिच को तो ठीक बताया लेकिन मैदान के कुछ हिस्से अभी गिले हैं, जिन्हें सुखाया जाना जरुरी है।

टूर्नामेंट में अबतक तीन मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं जबकि एक मैच में डकर्वथ लुइस नियम के तहत फैसला हुआ था। न्यूजीलैंड अबतक अपने तीनों मैच और भारत दोनों मैच जीत चुका है।

Full View

Tags:    

Similar News