रक्षाबन्धन पर कैदी अपनी बहनों से बंधवा सकेगें रक्षा सूत्र

मध्यप्रदेश के उज्जैन की केन्द्रीय भैरवगढ जेल के कैदी रक्षाबन्धन के मौके पर विशेष सुरक्षा इंतजाम के बीच अपनी बहनों से रक्षासूत्र बंधवा सकेगें

Update: 2017-08-04 13:25 GMT

उज्जैन।  मध्यप्रदेश के उज्जैन की केन्द्रीय भैरवगढ जेल के कैदी रक्षाबन्धन के मौके पर विशेष सुरक्षा इंतजाम के बीच अपनी बहनों से रक्षासूत्र बंधवा सकेगें।

केंद्रीय जेल अधीक्षक जी पी ताम्रकार ने बताया कि रक्षाबंधन के मौके पर सात अगस्त को शासकीय अवकाश के बावजूद केन्द्रीय जेल में कैदियों से मुलाकात करने एवं उनकी बहनों के द्वारा राखी बांधने के लिये विशेष व्यवस्था की जा रही है।

उन्होंने बताया कि वर्षों से जारी परम्परा के अनुसार जेल प्रबंधन द्वारा इस वर्ष भी रक्षाबन्धन पर कैदियों को उनकी बहनों से मुलाकात की अनुमति दी जा रही है, लेकिन यह मुलाकात विशेष सुरक्षा प्रबंध के दायरे में होगी।

सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक रक्षासूत्र बांधने के लिये थाली जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी और मुलाकात की अधिकतम समय-सीमा 15 मिनिट रहेगी। मुलाकात पंजीयन के लिये फोटोयुक्त परिचय-पत्र की छायाप्रति प्रत्येक बहन के साथ होना अनिवार्य है
 

Tags:    

Similar News